डेविड वॉर्नर की बेटियाँ भी अल्लू अर्जुन की फैन: वार्नर ने शेयर किया वीडियो

डेविड वॉर्नर की बेटियाँ भी अल्लू अर्जुन की फैन: वार्नर ने शेयर किया वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पर साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का बुखार सर चढ़ चुका है और कम होने का नाम ही नहीं ले रहा.

डेविड वार्नर आये दिन इस फिल्म से जुड़े वीडियो बना कर शेयर कर रहे है बता दे कि इस फिल्म पर वे अब तक 4-5 वीडियो बनाकर शेयर कर चुके हैं.

हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक नया वीडियो बनाकर शेयर किया है. इस वीडियो में वे पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का डॉयलॉग बोलते दिखाई दे रहे हैं. 

साथ ही वीडियो में वॉर्नर की बेटी भी अल्लू अर्जुन का स्टाइल करती दिख रही हैं. डेविड वॉर्नर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,

"पुष्पा नाम सुनकर फ्लॉवर समझे क्या? मेरे लिए यह डॉयलॉग फिनिश करें? इस खराब लिपसिंग के लिए सॉरी".

आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है, जब डेविड वॉर्नर ने पुष्पा फिल्म पर कोई वीडियो बनाकर शेयर किया हो.

इससे पहले भी उन्होंने कुछ वीडियो शेयर किए हैं.और एक वीडियो में तो वॉर्नर की बेटियां पुष्पा फिल्म के गाने सामी-सामी पर डांस करती दिख रही हैं.

उसके बाद वॉर्नर ने पुष्पा फिल्म के ट्रेलर का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने हीरो अल्लू अर्जुन की जगह अपना फेस लगाया हुआ था. 

वे सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहते है और कोई न कोई वीडियो शेयर करते रहते है भारत की जनता उन्हें काफी पसंद करती है। 

महिमा शर्मा